काशी में औसत से 5.8 डिग्री कम हुआ तापमान, बारिश ने कराया ठंड का अहसास
वाराणसी (रणभेरी सं.)। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना का असर काशी में देखने को मिला। रविवार को दिन भर धूप नहीं निकली। सुबह से नम हवाओं के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। अधिकतम तापमान औसत से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम होकर 26.6 पहुंच गया। सोमवार को भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है।
दाना तूफान की वजह से देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। रविवार को काशी में भी इसका असर दिखा। भोर में नम हवाओं के चलने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई तो कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश हुई। दिन भर बादल छाए रहे। इस कारण धूप भी नहीं हुई। मौसम में इस बदलाव की वजह से कुछ घाटों और ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी दिखा। दिन में बारिश का मौसम होने की वजह से शाम को हल्की ठंड लग रही थी। शनिवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि रविवार को कम होकर 26.6 पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 22.1 रिकॉर्ड किया गया।