मृत डाक्टर के नाम पर चला रहा अस्पताल

मृत डाक्टर के नाम पर चला रहा अस्पताल

(रणभेरी): वाराणसी में निजी अस्पताल संचालन में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ जारी है। लंका क्षेत्र के छित्तूपुर में छह माह पहले मृत डाक्टर के नाम पर खुलेआम एसएमएस हेल्थ केयर नाम से हास्पिटल चलाया जा रहा था। बिना पंजीकरण और डाक्टर के ही मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की जांच में इलाज के नाम पर चल रहा खेल सामने आया। सीएमओ के आदेश पर अस्पताल में ताला जड़ दिया गया। मरीजों को अन्यत्र भेजने के साथ संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गई।

बिना किसी चिकित्सक के ही यहां मरीजों को भर्ती किया जा रहा था। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि काशी विद्यापीठ ब्लॉक के छित्तूपुर निवासी दासमती देवी ने एसएमएस हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की थी। यहां औचक निरीक्षण करने पर लापरवाही पकड़ी गई। इसमें मौके पर सुरेंद्र नाम का व्यक्ति मिला जबकि अस्पताल के बोर्ड पर डॉ. एसपी सिंह का नाम दर्ज था, पूछताछ में पता चला कि डॉ. सिंह की मृत्यु छह माह पहले हो चुकी है। ऐसे में नाम का दुरुपयोग कर अस्पताल चलाया जा रहा था। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को दूसरी जगह भर्ती कराया गया।