वाराणसी में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली, 12 मुकदमे हैं दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र रिंगरोड़ पर शनिवार की बोर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने गश्त करके थाने लौटती पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह माैके पर ही गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।फायरिंग के बीच एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी है।
घायल बदमाश विशाल को तुरंत नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और शूटआउट की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश विशाल भारतीय के खिलाफ 12 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई है। बिना नंबर प्लेट की बाइक से आ रहे बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उधर से फायरिंग होने लगी थी। घायल बदमाश विशाल भारती की मूल रूप से आजमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल में वह बेनीपुर के आसपास छिपा हुआ था। कई संगीन अपराध में वह वांछित था। शनिवार को पुलिस ने सारनाथ के सिंहपुर में बदमाश विशाल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।