पुलिस कमिश्नर और डीएम ने दशाश्वमेध घाट पर लगाया झाडू, घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी किया जागरूक
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सुबह पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य विभाग के अधिकारी, एनजीओ के लोगों ने हाथ में झाड़ू लेकर श्रमदान किया। काशी के सभी घाटों की सीढ़ियों, गंगा के किनारे एवं अन्य जगहों के कूड़े -करकट को कूड़ा दान तक पहुंचाया। वहीं घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया। वहीं घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया। जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि काशी में इस तरह के श्रमदान होती रहती है। आगे भी होता रहेगा। जनता के बीच में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए मिशन लाइफ के अंतर्गत आम जन मानस के जीवन को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। उसके लिए हमारे द्वारा अन्य गतिविधियां आगे की जाएगी। उसी के क्रम में आज पुलिस कमिश्नर के अध्यक्षता में सभी विभाग, एनजीओ, एवं आम जनमानस के लोग भी इसमें सहभागिता कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने कहा कि मिशन लाइफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
पर्यावरण संबंधी जागरूकता लाने के लिए पुलिस कर्मियों को भी इस में जुड़ना आवश्यक है। इसीलिए सभी पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी मिलकर पर्यावरण संरक्षण और लोगों को जागरूक करने के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में वाराणसी में G-20 की बैठकें होंगी। उसमें सदस्य देशों के मंत्री शामिल होंगे। ऐसे में शहर को सजाने-संवारने में प्रशासन जुटा हुआ है। इस अभियान में आज वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और जिलाधिकारी वाराणसी एस .राज लिंगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह सहित पुलिस कमिश्नरेट के जवान, पीएसी के जवान, नगर निगम के कर्मचारी व एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रही।