वाराणसी में पति ने पकड़ा पत्नी को प्रेमी संग, मंदिर में कराई शादी, बनी चर्चा का विषय

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने के बाद पुलिस-परिवार की मौजूदगी में मंदिर में विधिविधान से उसकी शादी प्रेमी से करा दी। इस घटना को लेकर कोई पति की सोच की सराहना कर रहा है तो कोई पत्नी को कठघरे में खड़ा कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अरौरा निवासी अरविंद्र कुमार पटेल (50 वर्ष) की शादी 25 साल पहले चंदौली की रीना देवी से हुई थी। दोनों के दो संतानें हैं, जिनमें बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। इसी दौरान रीना देवी चंदौली के हमीदपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने लगीं।
अरविंद्र पटेल को शक हुआ कि उनकी पत्नी का किसी और से संबंध है। जांच-पड़ताल में उन्हें पता चला कि पत्नी अपने प्रेमी सियाराम (50 वर्ष) के साथ कमरे में है। सोमवार भोर तीन बजे वे वहां पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद परिजन व आसपास के लोग बुलाए गए और मौके पर ही रीना देवी और सियाराम को वरमाला पहनाकर शादी कराई गई।
पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। बाद में सहमति से राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर में पंडित द्वारा मंत्रोच्चार कर रीना देवी और सियाराम की विधिवत शादी कराई गई। मंदिर से प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।
रीना देवी ने बताया कि वह सियाराम को बीस साल से जानती हैं। सियाराम उनके परिवार के मकान में किराए पर दुकान चलाते थे। तभी से दोनों की पहचान और नजदीकियां बढ़ीं। वहीं, सियाराम ने भी कहा कि लंबे समय से जान-पहचान थी, आज शादी के बाद सब कुछ सामाजिक और धार्मिक रूप से सही हो गया है।
पति अरविंद्र पटेल ने कहा, “जब पत्नी का प्रेम संबंध सियाराम से ही है और दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं तो हमने सोचा शादी करा देना ही उचित होगा। इससे घर-परिवार की इज्जत भी बनी रहेगी और विवाद भी खत्म होगा।” यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।