काव्य-रचना
शिक्षा का महत्व
बहुत जरूरी होती शिक्षा
सारे अवगुण धोती शिक्षा
चाहे जितना पढ़ ले हम पर,
कभी न पूरी होती शिक्षा
शिक्षा पाकर ही बनते है ,
नेता, अफसर, शिक्षक ।
वैज्ञानिक, मंत्री ,व्यापारी
और साधारण रक्षक ।
कर्तव्यो का बोध कराती ,
अधिकारो का ज्ञान ।
शिक्षा से ही मिल सकता है,
सर्वोपरी सम्मान।
बुद्धिहीन को बुद्धि देती
अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता है
भारत देश महान।
राहुल प्रजापति