शहीदी दिवस पर हुआ विविध आयोजन

शहीदी दिवस पर हुआ विविध आयोजन
शहीदी दिवस पर हुआ विविध आयोजन
शहीदी दिवस पर हुआ विविध आयोजन

वाराणसी(रणभेरी)। सिख धर्म के पांचवे गुरु अरजन देव की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुबाग स्थित गुरद्वारे में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गुरुवाणी और कीर्तन के बाद भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। साथ ही  गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए गुरुबाग, नीचीबाग, कैंट स्टेशन, नदेसर, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, भीम नगर, मालवीय मार्केट, गांधी नगर, भेलूपुर, गिरिजाघर चौराहा और महमूरगंज सभी जगह शर्बत छबील भी वितरित किया गया। इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से रक्तदान शिविर भी चलाई गईं। इस कार्यक्रम में अरविंद सिंह नूर, कमेंदर सिंह, नरिंदर सिंह और रकम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।