शहर में यातायात सुधरेगा: पुलिस लाइन–पक्की बाजार सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी

शहर में यातायात सुधरेगा: पुलिस लाइन–पक्की बाजार सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी

वाराणसी (रणभेरी): वरुणा पार इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने प्रमुख मार्गों और लिंक रोड के चौड़ीकरण का खाका तैयार कर लिया है। कई महत्वपूर्ण सड़कों को 60 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक आने-जाने वाले मार्ग पक्की बाजार की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक सड़क संकरी होने से यातायात बाधित होता है। इस मार्ग को लगभग 300 वर्ग मीटर तक चौड़ा करने की तैयारी है।

टकटकपुर मार्ग का भी विस्तार

अर्दली बाजार महावीर मंदिर से टकटकपुर होते हुए सिंधोरा तक जाने वाला मार्ग फिलहाल 10-15 फीट चौड़ा है, जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह खलनायक के प्रस्ताव पर इसे 60 फीट तक चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। अब इसका निर्माण PWD करेगा। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर से जुड़ने वाला भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग भी 60 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। यह मार्ग रिंग रोड से जुड़ता है और लगभग 6 किलोमीटर लंबा है।

पंचक्रोशी मार्ग पर लाल निशान

शिवपुर, गिलट बाजार होते हुए पांडेयपुर तक पंचक्रोशी मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। शिवपुर में नार्मल स्कूल से पांचों पंडवा तक 800 मीटर सड़क को 60 फीट चौड़ा करने के लिए नापी व अतिक्रमण चिह्नांकन का काम जारी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि चौड़ीकरण के बाद इन इलाकों में यातायात सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।