चोरों के निशाने पर शिवपुर थाना क्षेत्र,  जून में अब तक 15 चोरियां, पांडेयपुर भी पीछे नहीं

चोरों के निशाने पर शिवपुर थाना क्षेत्र,  जून में अब तक 15 चोरियां, पांडेयपुर भी पीछे नहीं

वाराणसी (रणभेरी सं.)।  शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों के निशाने पर है। जून माह में यहां अब तक 15 चोरियां हो चुकी हैं। काशी, गोमती से ज्यादा वरुणा जोन में घटनाएं हो रही हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि यहां न सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पुलिस की गश्त की जा रही।  वरुणा जोन के शिवपुर, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक चोरियां हो रही हैं। लोहता, सारनाथ, बड़ागांव और चोलापुर थाना क्षेत्रों में जमीन संबंधी विवादों में मारपीट और धमकी, हत्या के प्रयास जैसी वारदात हो रही है। पुलिस जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण में ही लगी रहती है। ऐसे में वह आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जांच भी लंबित है। शिवपुर थाना क्षेत्र में सिर्फ जून में 15 चोरियां हुई हैं। एक ही रात तीन मकान और एक दुकान के ताले चटकाए गए। 15 दिन पूर्व भी एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी हुई। कमिश्नरेट के वरुणा जोन के शिवपुर, लालपुर-पांडेयपुर, सारनाथ थाना क्षेत्र में नई कॉलोनियां बस रही हैं। इनमें सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है। चुनिंदा मकानों में सीसी कैमरे हैं। पुलिस की गश्त भी प्रभावी नहीं है। कई मामलों में पुलिस चोरी के मुकदमे दर्ज भी नहीं करती है।
टप्पेबाजी में चौक, दशाश्वमेध और लक्सा थाने के इलाके आगे उचक्कागिरी और चेन स्नेचिंग, मोबाइल व पर्स चोरी की घटनाएं काशी जोन के चौक, दशाश्वमेध, लक्सा और भेलूपुर थाना क्षेत्रों में अधिक होती हैं। सबसे अधिक दक्षिण भारतीयों के साथ घटनाएं होती हैं। थाने में रोज तीन से चार मामले पहुंचते हैं। इन थाना क्षेत्रों में गंगा घाट किनारे नाविकों और गेस्ट हाउस संचालकों के दुर्व्यवहार भी शिकायतें पहुंचती हैं।

इन थाना क्षेत्रों में हर दिन दुर्घटनाएं
रोहनिया, मिजार्मुराद, राजातालाब और लंका, रामनगर थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन घटनाएं नहीं हुई हो। मौत और गंभीर रूप से घायल वालों की संख्या कम नहीं हो रही है।

 जून माह में चोरी

  • 1 जून को शिवपुर के परमानंदपुर में सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार के घर चोरी।
  • 2 जून को शिवपुर के तरना भरलाई में जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह के घर चोरी।
  • 3 जून को लंका थाना के बजरंग नगर कॉलोनी में शिक्षक दुर्गेश सिंह के मकान में चोरी।
  • 7 जून को शिवपुर में चार स्थानों पर चोरी। मीरापुर बसहीं में डिप्टी मैनेजर अजीत कृष्णन, किराएदार प्रो. मनोज कुमार, हरहुआ डीह में सुरेंद्र मिश्रा के घर चोरी।
  • 8 जून को लालपुर-पांडेयपुर के लमही में जितेंद्र सरोजा के घर चोरी।
  • 10 जून को चौक क्षेत्र में पियरी चौकी के पीछे रवि प्रकाश, पवन जायसवाल के घर चोरी।
  • 12 जून को शिवपुर के परमानंदपुर में शिक्षक प्रियव्रत सिंह के मकान में चोरी।
  • 14 जून को मंडुवाडीह के शिवदासपुर में चार मकानों में चोरी।
  • 15 जून को मंडुवाडीह, सारनाथ थाना क्षेत्र में चोरों ने छह जगह ताले चटकाए।
  • 18 जून को सारनाथ क्षेत्र के घुरहूपुर गांव में चोरी।
  • 19 जून को चौबेपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में दुर्गा मंदिर से आभूषण चोरी।
  • 20 जून को शिवपुर थाना क्षेत्र के देवपुरम कॉलोनी में शिक्षक आलोक सिंह, सेना जवान रंजन सिंह, हटिया में चोरी।