12 राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म, जाने पूरी खबर

12 राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म, जाने पूरी खबर

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित 12 प्रातों के मुख्यमंत्रियों और सात उपमुख्यंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजदू थे। सभी राज्यों के तरफ से बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि केंद्र की योजनाओं की जमीनी हकीकत क्‍या है और इनका काम कहां तक पहुंचा है। वहीं, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बैठक काफी खास थी। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि संगठन से मिलकर काम करेंगे तभी जीत होगी। आपको बता दें कि सोमवार रात में भी इसी तरह की बैठक हुई थी। गंगा आरती के बाद ये बैठक क्रूज पर हुई थी।

पीएम ने बनारस के रेल इंजन कारखाना अतिथिगृह सभागार में मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक की। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रांतों में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। जानकारी के मुताबिक, पीएम ने योगी सरकार की तारीफ की तो वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता। साथ ही पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर काम करें। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। 

पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिए ये निर्देश

  • सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं
  • संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
  • नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे
  • हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे