गुलाबी पत्थरों से दमकेगा दशाश्वमेध टूरिस्ट प्लाजा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में गंगा किनारे गुलाबी पत्थरों से दमकती एक और इमारत काशी आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर रिझाएगी। चुनार के पत्थरों से संवर रहे नवनिर्मित दशाश्वमेध प्लाजा को आगामी जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को समर्पित करेंगे। प्लाजा में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए भी खास ध्यान रखा गया है। काशी विश्वनाथ धाम के नव्य व और भव्य स्वरूप को निखार रहे चुनार के पत्थरों से ही दशाश्वमेध प्लाजा को भी सजाया जा रहा है। मई के आखिर तक ये बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में यहां निचले तल पर दुकानें बनकर तैयार हो चुकी हैं। वहीं दूसरे और तीसरे मंजिल पर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इस प्लाजा में एक ही जगह पर बनारसी स्वाद का आनंद पर्यटक उठा पाएंगे। यहां सुबह-ए-बनारस के तौर पर प्रसिद्ध पूड़ी- कचौड़ी-जलेबी के साथ ही ठंडई, लस्सी, मलइयो और बनारसी पान की दुकानें होंगी। बेसमेंट के साथ तीन मंजिला भव्य दुकानें व खानपान के लिए स्थान होगा। यहां बेसमेंट में 72 दुकानें, पहले मंजिल पर 68 फूडकोर्ट और दूसरे मंजिल पर 42 फूडकोर्ट होंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण तेज कराया गया है और लगातार उसकी निगरानी कराई जा रही है। मई तक इसका काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बनारस आने वाले पर्यटकों को इस प्लाजा से बड़ी सुविधा होगी।
दिव्यांग फ्रेंडली होगा प्लाजा
टूरिस्ट प्लाजा में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए खास एस्केलेटर लगाए जाएंगे। ब्रेललिपी के माध्यम से जगह-जगह संकेतक भी लगाए जाएंगे। रैंप और दिव्यांगों की जरूरत की अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही वर्टिकल गार्डेनिंग की जाएगी। इसके साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे। यहां पर पर्यटकों को बैठने की भी सुविधा होगी। इस टूरिस्ट प्लाजा के भूतल पर पर्यटकों को बैठने के लिए स्टोन फ्लोरिंग व पाथवे बनाए जाएंगे।