कल रोजगार मेले को संबोधित करेंगे PM मोदी, 71 हजार युवाओं को मिलेगी नियुक्ति पत्र
(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को 16 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी सहित देश भर के 45 45 केंद्रों पर सरकारी विभागों में नव-नियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नौकरियां पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 0.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले (Rozgar Mela) में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंग। वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सिनेमा क्लब में यह कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया जाएगा। यहां पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय खुद मौजूद रहेंगे और नियुक्ति पत्र थमाएंगे। देशभर से चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उप मंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर रखा जाएगा।