डीएम का आदेश: 7 नवंबर को वाराणसी में लोकल हॉलिडे, इन संस्थाओं पर होगा लागू

डीएम का आदेश: 7 नवंबर को वाराणसी में लोकल हॉलिडे, इन संस्थाओं पर होगा लागू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी मंडलायुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में 8 नवम्बर को चन्द्रग्रहण की वजह से देव-दीपावली का पर्व 7 नवम्बर (सोमवार) को मनाया जा रहा है। देव- दीपावली सबसे ज्यादा जनसहभागिता का त्योहार है, जिसे समस्त सरकारी अधिकारी, कर्मचारी सहित नागरिकों धूम-धाम से मनाते हैं। 7 नवंबर को देव दीपावली के मद्देनजर एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि देव दीपावली को देखने के लिए वाराणसी में काफी अधिक संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। महोत्सव समितियों से समन्वय करके इस पर्व की तैयारियों और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकारी विभागों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए 7 नवंबर को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।य ह अवकाश राजस्व विभाग के माल विभाग सहित समस्त शिक्षण संस्थानों (सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों और यूपी बोर्ड / सीबीएसई बोर्ड / आईसीएसई बोर्ड / डिग्री कॉलेज / संस्कृत विद्यालयों / कोचिंग संस्थानों / मदरसा / आंगनबाड़ी केंद्र /आईटीआई / पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं) पर लागू रहेगा।