26 दिसंबर से शुरू हुई यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, DCP-ACP समेत दो टीमें करेंगी निगरानी

26 दिसंबर से शुरू हुई यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, DCP-ACP समेत दो टीमें करेंगी निगरानी

लखनऊ (रणभेरी): उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों के डीवी और पीएसटी राउंड की शुरुआत आज, 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गई है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षण (डीवी/पीएसटी) होगा। सिपाही भर्ती परीक्षा में 4292 अभ्यर्थी शारीरिक माप और दस्तावेजों की जांच कराएंगे। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) प्रक्रिया सुबह 9:15 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग समय सुबह 9:00 बजे होगा। पुलिस भर्ती बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार क्रियान्वयन होगा। परीक्षा स्थल के आसपास दलालों और अराजकतत्वों की निगरानी के लिए अलट टीमें अलर्ट रहेंगी।

परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक मानक परीक्षण और डीवी राउंड प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी पीएसटी राउंड से खुश नहीं होता है तो उसे फिर अपील करने का मौका दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी डिटेल में सूचना के अनुसार, अगर कोई भी अभ्यर्थी अपने शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं होता है तो टेस्ट के तुरंत बाद उसी दिन इस बारे में अपनी अपील दर्ज करा सकता या सकती है। इन ऑब्जेक्शन के संशोधन के लिए बोर्ड की ओर से प्रत्येक स्थान पर एक अपर पुलिस अधीक्षक को नामित किया गया है। ऐसे सभी अधीक्षक की उपिस्थित में यह दोबारा कराया जाएगा। इसके बाद भी फिर अगर कोई कैंडिडेट्स असफल पाया जाता है तो फिर उसे भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। साथ ही इसके बाद कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी। 

 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। प्राप्तांक की श्रेष्ठता के आधार पर 26 दिसंबर से आरक्षी नागरिक पुलिस के अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन में डीवी/पीएसटी परीक्षण के लिए बुलाया गया है। अवकाश के दिनों को छोड़कर यह परीक्षण करीब 24 दिन तक चलेगी। परीक्षण के लिए जिला स्तरीय बोर्ड का गठन कर दिया गया था, जिसमें पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल किए गए हैं। 

आज यानि 26 दिसंबर से लेकर 3 फरवरी तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 4292 अभ्यर्थी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड से निर्धारित मानक के अनुरूप 2 दलों का गठन किया गया है। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को नामित करते हुए विशेष दल का गठन किया गया है।

पुलिस आयुक्त ने अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं, अराजक तत्वों और दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है। डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी समेत सभी पुलिस कर्मियों को दलालों या संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिया। साथ ही इन अधिकारियों को पुलिस भर्ती बोर्ड के दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

कांस्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षण के दौरान सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए। जबकि एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। अगर महिला वर्ग की करें तो, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।