वाराणसी में वार्म नाइट व हीट वेव का खतरा 

वाराणसी में वार्म नाइट व हीट वेव का खतरा 

वाराणसी(रणभेरी)। बनारस समेत पूर्वांचल में तल्ख धूप और गर्म हवा के सितम ने लोगों को पस्त और बेहाल कर दिया है। अब वाराणसी में वार्म नाइट और हीट वेव दोनों का खतरा एक साथ लोगों को डराने लगा है। हैरानी ये हो रही है कि अप्रैल महीने में ही पारा 44 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छूने वाला है। जबकि मई और जून तक इतनी ताबडतोड़ गर्मी पड़ती थी। मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी समेत ईस्ट यूपी में आज से अगले 4 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अब वार्म नाइट के साथ हीट वेव भी लोगों पर सितम ढाएगी। वाराणसी के अलावा, जौनपुर, चंदौली, भदोही, आजमगढ़, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर और मऊ में हीट का वेव यानी कि लू बहेगी। पूरे 9 जिलों में गर्म हवा थपेड़े चलेंगे। ये स्थिति पूरे 4 से 5 दिन तक बनी रहेगी। वहीं, तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहने का अनुमान है। लू के रूप में गर्म हवा भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बहेगी। वाराणसी में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस को छू गया था। पूरे यूपी में सबसे ज्यादा तापमान वाराणसी का ही था। रविवार को रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक था। पिछले 6-7 दिनों से वाराणसी में सुबह 10 बजे तक ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जा रहा है। काशीवासियों का मानना है कि अप्रैल महीने में ही गर्मी का ऐसा सितम पहली बार झेल रहे हैं।

सूरज की तपिश और गर्म हवा खतरनाक 

सूरज की तपिश और गर्म हवा खतरनाक रूप लेती दिख रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम से जुड़ी वेबसाइट-स्काईमेट एवं एक्यूवेदर ने 4 मई तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, अगले 15 दिन सेहत के साथ जलकोष के लिए बेहद संवेदनशील हो सकते हैं।