Paper Leak In Chandauli : सीबीआई की कार्रवाई के बाद भारतीय रेलवे का पदोन्नति परीक्षाओं पर बड़ा फैसला, अब एग्‍जाम का बदलेगा तरीका

Paper Leak In Chandauli : सीबीआई की कार्रवाई के बाद भारतीय रेलवे का पदोन्नति परीक्षाओं पर बड़ा फैसला, अब एग्‍जाम का बदलेगा तरीका

वाराणसी (रणभेरी): चंदौली के पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय पदोन्नति की परीक्षा के पेपर लीक होने का बुधवार को मामला सामने आया है। इस पर कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने  26 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत और वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सुशांत पाराशर शामिल हैं। इसके अलावा 5 रेल कर्मचारी और 19 लोको पायलट भी गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई ने आरोपियों से 1.174 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। एक रेलकर्मी की शिकायत के बाद सीबीआई ने कार्रवाई की। टीम ने मंगलवार को सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और बुधवार को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई। इस घटना के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। विभागीय पदोन्नति की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। 

अब पदोन्नति की विभागीय परीक्षा स्थानीय स्तर पर नहीं कराई जाएगी। रेलवे बोर्ड की निगरानी में ही परीक्षा कराई जाएगी।पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी के केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से कराई जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाया जाएगा। परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर ही होंगी।हाल के वर्षों में आरआरबी की ओर से आयोजित पारदर्शी, निष्पक्ष और अत्यधिक प्रशंसनीय परीक्षाओं के लंबे अनुभव के बाद यह निर्णय लिया गया है। आरआरबी के माध्यम से सात करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाती है।

सीबीआई ने जिन दो आला अफसरों व 17 लोको पायलट सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया था, वे सभी निलंबित कर दिए गए। दूसरी तरफ, रेलवे बोर्ड ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय जांच में रेल मंडल के आला अधिकारियों की भूमिका जांची जाएगी। जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के नियमावली अनुसार, यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के ऊपर पुलिस या अन्य जांच एजेंसियां रिपोर्ट दर्ज करती हैं तो उसे निलंबित माना जाएगा। सीबीआई ने पदोन्नति की परीक्षा का पेपर लीक करने में 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। अलग-अलग आरोपियों के पास से एक करोड़ से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई थी।