सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबा किशोर
आजमगढ। रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास घाघरा नदी में रविवार की शाम को दो लोग नहा रहे थे। उनमें से एक किशोर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। उसी समय पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। घटना की सूचना रौनापार थाने को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ की टीम मदद से तलाश शुरू कराई। 24 घंटे बाद भी अभी किशोर का पता नहीं चल सका है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी मुहल्ला निवासी किशोर शाहिद (17) पुत्र जमालुद्दीन रविवार को अपने मित्र आकाश (18) के साथ रविवार की दोपहर रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास स्कूटी से पहुंचा। जहां उन्होंने बंधे पर स्कूटी खड़ी कर दी और घाघरा नदी में नहाने के लिए उतर गए। शाहिद नहाने के साथ ही मोबाइल से सेल्फी भी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख आकाश ने चिल्लाना शुरू किया। जब तक लोग मौके पर पहुंचते शाहिद डूब गया था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य, चौकी प्रभारी महुला सूरज प्रकाश चौधरी ने काफी खोजबीन कराई। रविवार की शाम से ही एनडीआरएफ की टीम नदी में डूबे शाहिद की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसे तलाश नहीं पाई है। वहीं शाहिद के हर्रा की चुंगी स्थित आवास पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। आकाश ने बताया कि हम लोग आजमगढ़ से स्कूटी से नवली गांव के पास पहुंचे। बंधे पर स्कूटी खड़ी करके नदी किनारे नहाने चले गए। इसके बाद यह घटना हो गई। थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है।