आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

(रणभेरी): आजमगढ़ के अहरौला व सरायमीर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। अहरौला में अहरौला में युवती की तो सरायमीर में वृद्ध की मौत हुई है। मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गावं निवासी संजू (23) भूसा लेकर अपनी मां के पास से कुछ कदम दूर ही पहुंची थी कि अचानक बिजली गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई। अपनी बेटी को इस हाल में देखकर मां जोर-जोर से चीखने लगी।
आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और संजू को तुरंत अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस घटना से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। वहीं सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में बिजली गिरने से दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरिडीह गांव निवासी जाकिर (65) की मौत हो गई। वह नोनारी कंकाली बस्ती में अपनी बेटी के यहां गया था।