काशी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस

ज्ञानवापी समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से रखी गई नजर, मुस्लिम बाहुल इलाकों में पुलिस फोर्स लगातार करती रही चक्रमण
वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वक्फ बिल पास होने के बाद आज शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन की आशंका पर ज्ञानवापी समेत सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की गई। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस फोर्स लगातार चक्रमण करती रही। संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद भी कुछ राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर इंटेलीजेंस सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले संदेशों पर नजर बनाए हैं। संवेदनशील शील इलाकों पर ड्रोन के साथ ही सीसी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है। सादे वेश में पुलिसकर्मियों के साथ खुफिया तंत्र के लोग मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चाय पान की दुकानों से लेकर पूरे इलाके में घूम रहे हैं। वाराणसी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी इंडिया से जुड़े लोगों पर विशेष नजर है। इंटेलीजेंस को सूचना है कि प्रतिबंधित पीएफआई की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई से जुड़े लोगों की वाराणसी में मूवमेंट है। इंटेलीजेंस का दावा है कि ईद के मौके पर एसडीपीआई से जुड़े लोग वाराणसी की कई मस्जिदों में देखे गए थे। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व नगर निगम के चुनाव के दौरान संगठन की वाराणसी में सक्रियता का पता चला जब कुछ लोग एसडीपीआई की तरफ से नामांकन करने पहंचे थे। 2022- 23 में वाराणसी से पांच लोग गिरफ्तार किए गए जो प्रतिबंधित पीएफआई के साथ ही एसडीपीआई से जुड़े थे।
वाराणसी में भी वक्फ की संपत्तियों को लेकर हुआ था सर्वे
वाराणसी में उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के नाम पर 1637 संपत्ति उनके रजिस्टर में दर्ज है। इसमें 1 537 सुन्नी वक्फ बोर्ड के नाम जबकि 100 शिया बोर्ड के नाम दर्ज है। सर्वे के दौरान ये बात सामने आई थी।