होली पर बनारस को मिलेगा भरपूर पानी
वाराणसी(रणभेरी)। होली पर सुबह, दोपहर और शाम तीनों टाइम में पानी सप्लाई होगी। जलकल विभाग ने वाटर सप्लाई के लिए होली स्पेशल शेड्यूल जारी का दिया है। विभाग द्वारा बताया गया है कि अबकी बार होली पर 25 मार्च को अतिरिक्त जलापूर्ति की जाएगी। इसकी निगरानी के लिए उस दिन 24 घंटे कंट्रोल रूम का नंबर 8935000976 एक्टिव रहेगा। होली के उत्सव में पानी की खपत अधिक होती है। काशी की गलियों से लेकर लोगों के मोहल्लों तक में लोग होली का रंग खेलने में पानी को अंधाधुंध बहाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सामान्य दिनों में जो जलापूर्ति सुबह और शाम होती है, इस बार उसको सुबह और शाम के अलावा दोपहर में भी की जाएगी। जलकल विभाग के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि जलापूर्ति के लिए हर जोन के प्रभारी के साथ मीटिंग करके उनको अलर्ट मोड पर रखा गया हैं। जिससे होली के दिन पानी की किल्लत न हो। उस दिन सभी नलकूपों और हैंडपंपों को भी लगातार चलाने को कहा गया है। जलकल विभाग ने समय सारिणी जारी करते हुए बताया कि होली के दिन सुबह 5 से 8 बजे, 11 से 2 और शाम को 5:30 से 8 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। अस्सी घाट के इलाके में होली के दिन बड़ी संख्या में युवा और छात्र आते हैं। ऐसे में भदैनी स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन को भी दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि होली वाले दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो।