फरवरी से जुलाई तक अमौसी एयरपोर्ट पर छह महीने बंद रहेंगी रात्रि की उड़ाने

फरवरी से जुलाई तक अमौसी एयरपोर्ट पर छह महीने बंद रहेंगी रात्रि की उड़ाने

(रणभेरी): यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Amausi Airport) से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास खबर यह है कि जहां पर अगले 6 महीने तक रात के समय कोई लैंडिंग नहीं होगी। क्योंकि इस दौरान रनवे पर उखड़ी हुई परत की मरम्मत होगी। इस संबंध में एयरपोर्ट प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, एयरपोर्ट की मरम्मत का काम 23 फरवरी से 11 जुलाई तक लागू रहेगा।

अमौसी एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का काम फरवरी से शुरू होगा। तीन नए टैक्सी वे से लेकर रनवे विस्तार से पहले की तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए फरवरी से जुलाई तक रात में रनवे बंद रहेगा। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि रनवे का विस्तार करने से पहले तमाम तरह की तैयारियां होती हैं, जिन्हें पूरा करना होगा। इसके लिए फरवरी से रनवे पर काम शुरू किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि एयरपोर्ट पर तीन अतिरिक्त लिंक टैक्सी-वे का निर्माण कराया जाएगा। रनवे के सिरों को अपग्रेड किया जाएगा और एयरसाइड परिचालन दक्षता में सुधार लाने के कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 23 फरवरी से 11 जुलाई तक एयरपोर्ट रात 9.30 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा।