नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, तेजस्वी को स्वास्थ्य समेत 4 विभाग मिले, तेजप्रताप बने वन-पर्यावरण मंत्री
(रणभेरी): बिहार की महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को राजभवन में संपन्न हुआ। साथ ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन के साथ ही गृह विभाग अपने पास ही रखा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास के साथ ही ग्रामीण विकास कार्य विभाग मिला है। वित्त और संसदीय कार्य विभाग विजय चौधरी को मिला है। वहीं तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।
आरजेडी से 16 मंत्री-आरजेडी कोटे के 16 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ-1.तेज प्रताप यादव, 2.आलोक मेहता, 3.अनिता देवी, 4.सुरेंद्र यादव, 5.चंद्रशेखर, 6.ललित यादव, 7.जितेंद्र राय, 8.रामानंद यादव, 9.सुधाकर सिंह, 10.कुमार सर्वजीत, 11.सुरेंद्र राम, 12.शमीम अहमद, 13.शहनवाज, 14. मो. इसराइल मंसूरी, 15. कार्तिक सिंह. 16.समीर महासेठ
जेडीयू कोटे से 11 मंत्री-1.विजय चौधरी, 2.बिजेंद्र यादव, 3.अशोक चौधरी, 4.शीला मंडल, 5.श्रवण कुमार, 6.संजय झा, 7.लेसी सिंह, 8.जमा खान, 9.जयंत राज, 10.मदन सहनी,11.सुनील कुमार