वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
(रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवला घाट के सामने रविवार की सुबह गंगा में स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। युवक का नाम प्रकाश कुमार (22 वर्ष) बताया जा रहा है। वह अपने मित्र अमन तिवारी के साथ शिवाला घाट पर सुबह 7 बजे स्नान करने आया था। यह दोनों दोस्त दिल्ली में काम करते थे। वाराणसी घूमने आये थे। वे गंगा में स्नान के दौरान युवक गहरे पानी में समा गया। इस दौरान युवक के साथ स्नान करने गए साथियों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे गोताखोर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में समा गया था।
सूचना मिलने के बाद भेलूपुर पुलिस जल पुलिस व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बाहर निकला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि बंजरिया साहू टोला मोतिहारी बंजरिया पूर्वी घाट का रहने वाला प्रकाश कुमार अपने साथी करण राज और अमन तिवारी के साथ काशी पहुंचा था। काशी भ्रमण करते हुए सभी सुबह शिवाला घाट पर पहुंचे। जहां तीनों स्नान करने लगे स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से प्रकाश कुमार गहरे पानी के भीतर समा गया। मृतक के पिता राजकिशोर प्रसाद की भी पहले मौत हो चुकी है। उसके परिजनों को सूचना दिया गया है। परिजन काशी के लिए रवाना हो गए हैं।