नीट परीक्षा के दौरान 3.20 घंटे नजरबंद रहे मेडिकल कॉलेज के छात्र

नीट परीक्षा के दौरान 3.20 घंटे नजरबंद रहे मेडिकल कॉलेज के छात्र

प्रयागराज । रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा कराई गई। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक था। इस दौरान नकल रोकने के लिए एमएलएन मेडिकल कॉलेज के करीब एक हजार एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठा दिया गया। नीट यूजी परीक्षा 2024 के दौरान मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों को नजरबंद कर दिया गया। रविवार होने के बावजूद छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलीं। इस दौरान आंतरिक परीक्षाएं हुईं। परीक्षा के दौरान 3.20 बजे छात्र कॉलेज में रहे। रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा कराई गई। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक था। इस दौरान नकल रोकने के लिए एमएलएन मेडिकल कॉलेज के करीब एक हजार एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठा दिया गया। सभी छात्र-छात्राओं की हाजिरी ली गई। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की तरफ से नीट यूजी परीक्षा से पूर्व ही सभी छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में उपस्थित रहने का निर्देश जारी कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज में छात्रों की आंतरिक परीक्षाएं हुईं। नीट यूजी परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए शासनादेश के आधार पर एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रत्येक वर्ष परीक्षा के दिन एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की हाजिरी ली जाती है। जो छात्र कक्षाओं में अनुपस्थित रहते हैं, उनसे जानकारी मांगी जाती है। सही जानकारी न देने पर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाती है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाती है। कक्षाओं में उपस्थित मेडिकल छात्र-छात्राओं का मासिक टेस्ट कराया जाता है या फिर सामान्य सवाल पूछे जाते हैं। नीट यूजी परीक्षा को नकलविहीन कराने के उद्देश्य से शासन के निदेर्शानुसार एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की हाजिरी ली गई। अब इससे संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। 

नीट यूजी परीक्षा में फीजिक्स के प्रश्नों ने लिया अभ्यर्थियों का इम्तिहान
देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी और चयनित नर्सिंग कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) रविवार को हुई। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का फीजिक्स के जटिल प्रश्नों ने कड़ा इम्तिहान लिया। अभ्यर्थी कई प्रश्नों में उलझ गए। परीक्षा देकर सेंटर से निकले कई अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने कठिन सवाल पूछे जाएंगे। जीव विज्ञान के सवालों ने भी अभ्यर्थियों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके स्टेटमेंट और मैचिंग सवालों ने ज्यादा पसीना छुड़ाया। जीव विज्ञान का पेपर इतना लंबा था कि अभ्यर्थियों उलझे रहे। इस दौरान रसायन विज्ञान के पेपर ने अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाई। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलने के बाद आपस में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थी एक-दूसरे से बात करते रहे। कई अभ्यर्थी फीजिक्स व बॉयोलॉजी के पेपर से संतुष्ट नजर नहीं आए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराई जा रही परीक्षा के लिए प्रयागराज के 29 केंद्रों पर 20,681 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा रविवार दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक चली। केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश 11 बजे से ही शुरू हो गया। परीक्षा से आधे घंटे पहले 1.30 बजे से प्रवेश बंद हो गया। टैगोर पब्लिक स्कूल, डीपीएस नैनी, केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, मनौरी, बमरौली, न्यू कैंट व नैनी, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट, बेथनी कान्वेंट नैनी आदि स्कूलों को केंद्र बनाया गया था।