सपा प्रमुख अखिलेश यादव 9 फरवरी को बनारस आएंगे
वाराणसी (रणभेरी): यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव 9 फरवरी को वाराणसी आ रहे है। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मिली जानकरी के अनुसार, अखिलेश यादव 9 फरवरी की सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से बलिया के रसड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वह गाजीपुर एक कार्यक्रम में शामिल होकर साढ़े तीन बजे दोबारा वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर आगामी निकाय चुनाव को लेकर मंथन कर सकते है। दौरे के दुसरे दिन 10 फरवरी को सुबह पूर्व मुख्यमंत्री सारनाथ रोड स्थित नंदगांव बैंक्वेट पहुंचकर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद वह 12 बजे भेलूपुर के जवाहर नगर कॉलोनी मुडीकट्टा बाबा मंदिर के समीप स्वर्गीय प्रदीप बजाज को श्रद्धांजलि देंगे और परिवार को ढांढस बंधवाएंगे। एक बजे वह विवेकपुरम कॉलोनी में शशि प्रताप सिंह के आवास जायेंगे और दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि, अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात से ही तैयारी शुरु कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की पार्टी नेताओं ने भव्य तैयारी की योजना बनाई है।