देवरिया में सौरभ जैसा हत्याकांड: दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, शव दो टुकड़ों में काटा...सूटकेस में भरकर फेंका

 देवरिया में सौरभ जैसा हत्याकांड: दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, शव दो टुकड़ों में काटा...सूटकेस में भरकर फेंका

(रणभेरी): यूपी के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी खबर सामने आई है। एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया। इसके बाद लाश को 55 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया। रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो अंदर शव देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

देवरिया के तरकुलवा मईल थाना इलाके के भटौली गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर नाजायज संबंध में बाधक बन रहे पति को मौत के घाट उतारने के बाद शव ट्राली बैग में भरकर घर से 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया। रविवार की सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर पुलिस की जांच में मामला सामने आया। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। 

उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा थानेदार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रॉली बैग के आसपास के क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें एक युवक की लाश मिली। 

युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। पुलिस के खेत में ट्रॉली बैग के पास मिले एक कागज की फोटोकॉपी, एक विदेशी सिमकार्ड व बार कोड के जरिये मृतक की पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम नौशाद के मईल क्षेत्र स्थित गांव पहुंची और जांच-पड़ताल के साथ ही उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद दुबई में रहता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज संबंधों में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की है। जांच के लिए जिले से एसओजी समेत अन्य टीमें भी बुलाई गईं हैं। डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी जहां लाश मिली उस खेत से साक्ष्य जुटाए हैं। नौशाद की पत्नी से पूछताछ की। वह पहले तो पुलिस को गुमराह करती रही। पुलिस ने शक होने पर घर की तलाशी ली तो खून लगा एक और सूटकेस मिला। इसके बाद राजिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में राजिया ने बताया कि शनिवार रात नौशाद को नशा कराया, जब वह पूरी तरह नशे में धुत हो गया तो भांजे को बुला लिया।
पहले नौशाद की गला दबाकर हत्या की। शव की पहचान न हो पाए, इसलिए उसे नुकीले हथियार से क्षत-विक्षत किया। घर में दो सूटकेस थे, पहले शव को छोटे सूटकेस में डालने की कोशिश की। उसमें शव न आने पर राजिया और रुमान इसे बड़े सूटकेस में भरने लगे। वारदात के वक्त घर में सिर्फ 6 साल की बेटी और बुजुर्ग पिता थे। पिता घर के बाहरी हिस्से में रहते हैं। ऐसे में उनको कुछ पता नहीं चल पाया। बच्ची को पत्नी ने एक कमरे में सुलाकर कमरा बंद कर दिया था।

पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि घर में नौशाद की हत्या के बाद शव को 55 किमी दूर फेंका गया। जांच में पता चला है कि प्रेमी रुमान ने शव को ठिकाने लगाया। वह ट्रक चलाता है। शव को वह वहां कैसे ले गया। इसका पता लगाया जा रहा है। राजिया ने बेहद चालाकी से साजिश की थी। हालांकि, वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है। इसलिए बार कोड का मतलब नहीं समझ पाई। जल्दबाजी में उसने बैग से बार कोड को नहीं हटाया। रविवार सुबह नौशाद के पिता ने जब बेटे के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि वह रात में कहीं चले गए थे।


एसपी अरविंद वर्मा ने बताया- नौशाद की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने की है। दोनों के बीच अफेयर था। एक साल पहले भी नौशाद दुबई से आया था। तब उसे पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला था।

मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। इसमें तय हुआ कि पत्नी अब प्रेमी से नहीं मिलेगी। लेकिन, नौशाद के दुबई जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे। गांव के लोगों का कहना है कि नौशाद का व्यवहार अच्छा था। पत्नी के अफेयर पता चलने के बाद भी उसे कबूल कर लिया था। पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसकी सजा फांसी होनी चाहिए।