काशी विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा की तारीख में तीसरी बार बदलाव किया गया है। प्रवेश परीक्षा शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग पर कई विषयों की परीक्षा की तिथियां बदली गई हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि 13, 14 और 16 अगस्त को प्रवेश परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। टाइमटेबल को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 13 अगस्त को पहली पाली में बीए और एमए राजनीति विज्ञान की, दूसरी पाली में बीएससी, एमएसडब्ल्यू, एमएफए और बीपीएड की प्रवेश परीक्षा होगी।
4 अगस्त को एलएलएम, एमए व एमएससी भूगोल, एमएसी बॉटनी, बीलिब एंड इंफार्मेशन साइंस, एमकॉम, पीजीडीसीए, एमए मनोविज्ञान और बीसीए की प्रवेश परीक्षा पहली पाली में, दूसरी पाली में एमए समाजशास्त्र, एमपीएड, एमए व एमएससी गणित, एमए जर्नलिज्म, एमए व एमएससी गृहविज्ञान, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस की प्रवेश परीक्षा होगी। 16 अगस्त को पहली पाली में एलएलबी व बीए मास कॉम और दूसरी पाली में बीएससी कृषि, एमए इतिहास और एमएड की प्रवेश परीक्षा होगी।