वाराणसी में ई-बसों और सिटी बसों के लिए बनेगा मासिक पास
वाराणसी (रणभेरी): परिवहन निगम शहर में चलने वाली ई बस और सिटी बसों के लिए मासिक पास जारी करेगा। इसे बनवाने लिए 1368 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए सुविधाएं भी दी जाएंगी। शहर में 50 ई-बस और 103 सिटी बसें चलती हैं। इन दोनों बसों से रोजाना 18 से 19 हजार यात्री सफर करते हैं। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई परिवहन निगम के सिटी बोर्ड में मासिक पास के प्रस्ताव को रखा गया। जिसे सहमति से पास कर दिया गया। परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि मासिक पास के लिए कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोदौलिया और मिर्जामुराद में काउंटर खोले जाएंगे।
मासिक पास बनवाने के लिए यात्री को अपने आधार कार्ड की छाया प्रति और फोटो भी देनी होगी। इसके बाद यात्री पूरे महीने किसी भी रूट पर सफर कर सकेंगे। वर्तमान में शहर के भीतर 50 ई-बसें तथा 130 में से 103 डीजल बसें चल रही हैं। 27 डीज़ल बसों की फिटनेस पूरी पूरी हो चुकी है। ई बस की भी बुकिंग रोडवेज बसों की तरह होगी। इसके लिए बुकिंग राशि और समय भी तय किया गया है। शादी में 12 घंटे तक बस की बुकिंग के लिए 14 हजार 700 रुपये और 24 घंटे की बुकिंग के लिए 29 हजार रुपये तय किए गए हैं।