मजदूर बनकर लूटपाट करनेवाला 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ पुलिस ने रविवार की भोर में फरीदपुर अंडरपास के पास से मजदूर बनकर लूटपाट करनेवाले शातिर अपराधी व 20 हजार के इनामिया राजकुमार उर्फ रीतिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद हुआ है। इस शातिर अपराधी के खिलाफ बनारस व गाजीपुर के दस थानों में हत्या, फिरौती, गैंगस्टर एक्ट समेत 17 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। राजकुमार ने 14 दिसंबर 2022 को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में एक घर में घुसकर महिला से लूटपाट की थी। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार को सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, पुराना पुल चौकी प्रभारी आदित्य सिंह, हेड कांस्टेबल राम बाबू और हेड कांस्टेबल रामानंद यादव की टीम ने फरीदपुर रिंग रोड के पास से राजकुमार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।