VARANASI : दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय 'एनक्वास सर्टिफाइड', स्वास्थ्य विभाग में ख़ुशी की लहार

VARANASI : दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय 'एनक्वास सर्टिफाइड', स्वास्थ्य विभाग में ख़ुशी की लहार

वाराणसी (रणभेरी): पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है । इसी कड़ी में डीडीयू चिकित्सालय को भारत सरकार का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) पुरस्कार मिला है। इस बात से स्वास्थ्य विभाग की खुशी दोगुनी हो गई है। इससे देखा जा सकता है कि जनपद में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार सुदृढ़ीकरण हो रहा है। इससे पहले यह उपलब्धि एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय और बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हासिल कर चुके हैं।

इससे पहले वाराणसी में यह उपलब्धि एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय और बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिल चुकी है। इस उपलब्धि पर वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने खुशी जताई है। इसके साथ ही क्वालिटी एश्योरेंस के मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी और चिकित्सालय के सभी स्टाफ को बधाई दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को एनक्वास सर्टिफिकेट मिलने में मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि से चिकित्सालय को अब अगले तीन साल तक प्रति बेड 7000 रुपए दिए जाएंगे। ताकि, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जा सके।

इन विभागों में मिले 76 फीसदी अंक

डॉ. सोलंकी ने बताया कि चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग (OPD) अंतः रोगी विभाग (IPD), पैथोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी विभाग, ऑपरेशन थिएटर, आपातकालीन विभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और अतिरिक्त सेवा विभाग के साथ ही बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, खानपान की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं में 76 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। एनक्वास के तहत चिकित्सालय का तीन बार निरीक्षण किया गया। जिला स्तर (इंटरनल) और राज्य स्तर के बाद अंतिम निरीक्षण केंद्र स्तरीय टीम ने किया। डॉ. सोलंकी ने बताया कि एनक्वास अवार्ड मिलने से पहले इस चिकित्सालय को लगातार 7 बार कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।

चिकित्सालय में मौजूद सुविधाएं

रेडियोलॉजी की इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल सुविधा, पैथोलॉजी जांच, 24 घंटे ब्लड बैंक की सुविधा, एक्सरे जांच, 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं, आईसीटीसी, प्लास्टर कक्ष, फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन थियेटर, ईसीजी, ईएनटी, ट्रूनाट और, आरटीपीसीआर लैब, डायलिसिस सेवा, आयुष विंग, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं, एनसीडी क्लीनिक, एआरवी क्लीनिक डेंगू/H1N1 के लिए आइसोलेशन वार्ड, टीबी जांच, तंबाकू नियंत्रण परामर्श, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिकवृद्धजन व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, दंत व आंख जांच एवं उपचार, त्वचा व आर्थो सर्जरी, जनरल सर्जरी,औषधीय