राजातालाब में राजगीर मिस्त्री की ट्रैक्टर के धक्के से मौत
वाराणसी (रणभेरी): राजातालाब के रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव गांव में रविवार की सुबह टहलते वक्त ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बबलू हरिजन (35) के तौर पर हुई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर साढ़े नौ बजे चितईपुर चुनार मार्ग 1 घंटे के लिए जाम कर दिया सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्रों में लगे सीसी कैमरा को खंगाला जिसके बाद चितईपुर थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुई।