बीएचयू में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बीएएमएस के छात्र
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विवि में आयुर्वेद संकाय में पीजी की सीटों को बढ़ाने के लिए बीएएमएस के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। आयुर्वेद फैकल्टी में पीजी की 50 सीट बढ़ाने की मांग पर छात्र बीते 27 दिन से कुलपति आवास के सामने धरना दे रहे हैं। छात्रों की मांग है कि अक्टूबर महीने में ही उनकी मांग मान ली जाती तो काम आसान हो जाता। मगर, अब आक्रामक रुख अख्तियार करना पड़ेगा। 31अक्टूबर को ही NCISM (नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन)) का पोर्टल बंद हो गया है।छात्रों ने कहा कि यह वह पोर्टल है जिस पर PG सीट बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था। हम लोगों की मांग नहीं सुनी गई। वहीं आयुर्वेद के डीन प्रोफेसर केएन द्विवेदी और कुलपति चाहें तो उनके पास इतनी शक्ति है कि पोर्टल खुलवा दें। इसलिए, अब हम भूखे रहकर आंदोलन पर बैठ रहेंगे। छात्राें का यह भी कहना है कि फाइनल इयर के आठ छात्रों को प्रदर्शन के दौरान डेंगू भी हो चुका है हालांकि वे अब ठीक हो चुके हैं। मगर छात्रों का हौसला फिर भी कम नहीं हुआ है, वह अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे।
छात्रों ने चेताया है कि प्रशासन को हरहाल में उनकी मांगें मांगनी होगी। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन को और उग्र किया जा सकता है। मालूम हो संस्थान दिवस को लेकर पिछले माह स्वतंत्रता दिवस में केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मंत्री के भाषण के दौरान ही छात्र सभागार में पहुंच गए थे। इसके बाद तो अधिकारियों की सांसें फूलने लगी थी। स्थिति यह हुई कि मंत्री को बीच में भी भाषण रोककर बाहर निकलना पड़ गया था।