वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा: शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत, 4 गंभीर घायल

वाराणसी (रणभेरी): सर्किट हाउस–भोजूबीर मार्ग पर सोमवार की देर रात हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारियां लेकर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह कार में समा गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ऑटो सवार कई लोग बाहर जा गिरे, वहीं कुछ अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दीनदयाल अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हालत में महिला सविता भारती (40) को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में नरेंद्र कुमार (40), राहुल (25) और आनंद (55) शामिल हैं।
इस दौरान ऑटो चालक शीशे और सीट के बीच दबा रह गया और उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की शिनाख्त टोटो नंबर के आधार पर की जा रही है।
भीड़ ने की चालक की पिटाई
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर यातायात ठप हो गया। भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम अखिलेश कुमार, निवासी अनपरा (सोनभद्र) बताया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि चालक शराब के नशे में था और उसने इससे पहले भी कई वाहनों व राहगीरों को टक्कर मारने की कोशिश की थी।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी कैंट ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग करने और जानलेवा दुर्घटना के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों की मांग
घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।