अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
वाराणसी (रणभेरी)। दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में लोकप्रिय और बाहुबली के साथ बॉलीवुड में भी अपनी धमक दिखा चुकीं तमन्ना भाटिया इन दिनों बनारस में हैं। तमन्ना भाटिया ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में माथा टेका। उन्होंने श्रृंगार आरती के बाद गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। दर्शन के बाद श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण किया और गदगद दिखीं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से 16 चरणों में पूजा करने के साथ ही रुद्राभिषेक किया। पाद्य, अर्घ्य, आमचन, स्नान, वस्त्र, उपवस्त्र (यज्ञोपवीत या जनेऊ) आभूषण, गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, ताम्बूल, स्तवन पाठ, तर्पण और नमस्कार के साथ फल और प्रसाद अर्पित किया। गर्भगृह में शिव स्तुति की और पूजन के साथ आरती भी की।
गर्भगृह से बाहर निकलकर मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए और काशी विश्वनाथ मंदिर का इतिहास जाना। तमन्ना ने बाबा विश्वनाथ के शिखर दर्शन के फोटो खिंचाए और वीडियो भी बनवाया। बाहर निकलने के बाद हर हर महादेव का जयघोष करती नजर आईं। तमन्ना भाटिया को देखकर कई लोग उनकी ओर बढ़ने वालों को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। हालांकि उन्होंने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। तेलगू फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुुंची तमन्ना भाटिया पूरी तरह से धार्मिक नजर आईं। उन्होंने गंगा द्वार के पास घाट पर मां गंगा का आचमन किया। पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट तक बजड़े में सवार होकर वोटिंग की। तमन्ना ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी और पूरी तरह से धार्मिक मूड में नजर आईं।