वाराणसी में दुकान में आग लगने से लाखों हुआ नुकसान, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र के गढ़वा मोड़ स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने से 15 लाख रुपए अधिक का नुकसान हुआ है।ग्रामीणों की मदद से दुकानदार ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बड़ागांव थाना अंतर्गत काजीसराय निवासी धर्मेंद्र पटेल ने चार साल पहले हरहुआ क्षेत्र के गढ़वा मोड़ पर कपड़े की दुकान खोली थी। धर्मेंद्र के अनुसार, वह रविवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। उस दौरान सब कुछ ठीक था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है। सूचना के आधार पर वह भाग कर दुकान आए और शटर उठाए। शटर उठाने पर उन्होंने सिर्फ धुआं ही पाया और सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया। दुकानदार धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि कपड़े, साड़ी, काउंटर सहित सारा सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, धर्मेंद्र की दुकान में आग लगने की घटना की सूचना पाकर बड़ागांव थाने की पुलिस भी आई और मौका मुआयना कर वापस लौट गई।