ज्ञानवापी केस पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें, वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर 23 मई तक रोक

ज्ञानवापी केस पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें, वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर 23 मई तक रोक

वाराणसी (रणभेरी): ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को 3 बजे से सुनवाई शुरू होगी। सिर्फ एक घंटे सुनवाई होगी, क्योंकि 4 बजे से एक जज एलएन राव का फेयरवेल है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई टल गई थी। साथ ही अदालत ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी 23 मई तक रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जब वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई। मस्जिद परिसर की सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकीं हुई है। इस बीच प्रदेश सरकार ने आज जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा समेत तमाम जिलों में विशेष ऐहतियात बरतने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके निर्देश दिए गए। 

बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने महज 5 मिनट बात की। सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की और 11 बजकर 8 मिनट पर सुनवाई खत्म कर दी थी। इसके बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि निचली अदालत, यानी बनारस कोर्ट, जहां सुनवाई हो रही है, वो इस मामले पर कोई भी एक्शन लेने से बचे। आज 4 बजे एक जज एलएन राव का फेयरवेल है, उससे पहले 3 बजे इस मामले पर सुनवाई करेंगे।