पेट्रोल की किल्लत, कई पंप रहे बंद

पेट्रोल की किल्लत, कई पंप रहे बंद

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर और लंका क्षेत्र के तमाम पंपों पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है। मंगलवार को कई पंप पर पेट्रोल नहीं था। वाहन चालक तेल के लिए तेज धूप के बीच लिए परेशान दिखे। पेट्रोल नहीं मिलने से कई लोगों को काफी भटकना पड़ा। कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वाहन चालकों ने कहा कि एक तो पेट्रोल रोज महंगा हो रहा है, ऊपर से अब पेट्रोल भी नहीं मिल पा रहा है। दुगार्कुंड क्षेत्र के गुरुधाम स्थित इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप मंगलवार को बंद रहा। पंप पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि पेट्रोल की समय से आपूर्ति नहीं होने के कारण ये समस्या पैदा हुई है। वहीं दुगार्कुंड संकटमोचन मार्ग स्थित एचपी का पेट्रोल पंप भी पेट्रोल नहीं था।