Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

(रणभेरी): यूपी के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देने जा रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई और लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों शातिर लुटेरों के पैर में पुलिस की गोली लगी जबकि उनका एक सहयोगी भागने में सफल हो गया। वही बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली इस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दोनों ने हाल ही में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की थी। कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस के साथ ही लूट के अन्य सामान बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार रात को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। टीम गठित कर घटना की जांच कराई जा रही थी। रविवार देर रात एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ  नेवढ़िया, मछलीशहर थाने की पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में लगी। फायरिंग करते हुए भागते समय बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के पहुंचने से पहले एक बदमाश फरार हो गया। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने अपना नाम मंगेश यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी और राहुल यादव निवासी महमदपुर थाना मड़ियाहूं बताया। फरार बदमाश की पहचान रंजीत सरोज निवासी जमालिया थाना मडियाहूं के तौर पर हुई। घायल दोनों बदमाशों को मड़ियाहूं सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बदमाशों के पास से एक बाइक बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपी मंगेश यादव के पास से एक पिस्टल, कारतूस, खोखा, सोने के आभूषण, सोने की एक चेन, कान की सुई धागा, एक जोड़ी बाली, नथुनी, एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे आरोपी राहुल यादव के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, एक बैग, तीन जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, एक करधन, दो मोबाइल आदि बरामद हुए।