गाजीपुर में अफजाल अंसारी और करीबियों पर ईडी की छापेमारी, मचा हड़कंप

गाजीपुर में अफजाल अंसारी और करीबियों पर ईडी की छापेमारी, मचा हड़कंप

(रणभेरी): गाज़ीपुर में बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे ही लखनऊ से आई ईडी की टीम ने डेरा डाल दिया। माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, करीबी व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा, स्वर्ण व्यवसायी विक्रम अग्रहरी और खान ट्रेवलस संचालक मुस्ताक खां के घर एक साथ टीम ने छापेमारी की।इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी इनके मकानों पर तैनात थी। मकान में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान मुहल्ले वासियों में छापेमारी को लेकर चर्चा बनी रही।मुख्‍तार के कुनबे के साथ ही मुख्‍तार के करीबियों पर ईडी की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। इस बाबत स्‍थानीय पुलिस को भी कार्रवाई के बाद ही सूचना मिल सकी। विभागीय सूत्रों के अनुसार लखनऊ में भी इन लोगों के दो ठिकानों पर ईडी की टीम ने जांच पड़ताल की है। 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, उनके भाई मुख्तार अंसारी के करीबी खान बस मालिक मुमताज खान, गणेश मिश्रा व विक्रम अग्रहरि के आवास पर तड़के छापेमारी की। केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में घण्टों यह कार्रवाई चली है। इससे जिले भर के मुख्तार और अफजाल अंसारी के करीबियों में खलबली मची गई। मुख्‍तार गिरोह की काली कमाई और अवैध कारोबार पर ईडी की नजर पहले से ही थी। ईडी मुख्‍तार की अवैध संपत्तियों को लेकर पहले से ही जांच कर रही है। गाजीपुर जिले से सांसद अफजाल अंसारी माफ‍िया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा से 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। अफजाल अंसारी ने इस चुनाव में भाजपा नेता मनोज सिन्‍हा को 119392 मतों के अंतर से हराया था। मुख्‍तार पर कार्रवाई के बाद से ही मुख्तार के करीबियों पर ईडी की नजर बनी हुई थी। गुरुवार की सुबह मुख्‍तार और अफजाल के करीबी गणेश मिश्रा, एक बस मालिक व एक अन्‍य उद्यमी के यहां ईडी की छापेमारी की सूचना के बाद मुख्‍तार के करीबियों में हड़कंप मच गया।