सोशल साइट पर आईपीएस नीतू कर रही ट्रैंड

हैसटैग के साथ पुलिस ने चलाया अभियान बताया महकमे के लिए गर्व
वाराणसी (रणभेरी): पुलिस-अधिवक्ता विवाद के बीच पुलिस बल ने एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर जोरदार कैंपेन शुरू किया है। बीते दो दिनों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सऐप पर पुलिसकर्मी उनकी तस्वीरें, वीडियो और संदेश साझा कर रहे हैं। ‘ग्लोरी ऑफ यूपी पुलिस’ और ‘आईपीएम नीतू’ ट्रेंड कर रहे हैं। खासकर फेसबुक पर प्रसारित पोस्ट में उनकी फोटो के साथ फिल्म सिंघम की धुन जोड़ी गई, जिसने माहौल को और ऊर्जावान बना दिया। पुलिसकर्मी नीतू कादयान को विभाग का गर्व और प्रेरणास्रोत बताते हुए खुलकर समर्थन कर रहे हैं। यह डिजिटल अभियान न केवल मनोबल बढ़ाने का जरिया है बल्कि विवाद के बीच पुलिस खेमे की एकजुटता और संदेश देने की पहल भी माना जा रहा है।