एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी,  इन लक्षणों को देखते ही ...तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी,  इन लक्षणों को देखते ही ...तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

आगरा। कर्नाटक में ह्यमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले मिलने के बाद आगरा में भी चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है। इसके लक्षण भी कोविड जैसे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम बना दी है। कंट्रोल रूम भी बना दिया है।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कर्नाटक में 3 और 8 महीने के शिशु में बीमारी की पुष्टि हुई है। एक ठीक हो चुका है। आगरा में रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर कंट्रोल रूम भी बना दिया है। किसी को लक्षण मिलने और हालत गंभीर होने पर कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0562-2600412 और 8791393336 पर सूचना दे सकते हैं। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इसकी जांच की सुविधा एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में है। 25 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है।

खतरनाक नहीं, 5 साल से कम बच्चों में होने का है खतरा

एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि ये वायरस खतरनाक नहीं है, सामान्य तौर पर ये 5 साल से बच्चों में होने का खतरा रहता है। इसमें कोरोना महामारी की तरह बुखार, खांसी-खराश और बार-बार छींक आने के लक्षण मिलते हैं।

 इन बातों का रखें ख्याल:

  • बुखार, छींक, खांसी और गले में खराश पर मास्क लगा लें।
  •  हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  •  भीड़भाड़ वाले स्थानों और बेवजह अस्पताल जाने से बचें।