पतंग उड़ाते समय जलनिगम के टंकी में डूबने से मासूम की मौत
वाराणसी (रणभेरी सं.)। पतंग उड़ाते समय पैर फिसलने से 10 साल का बच्चा बाबू जल निगम की टंकी में गिर गया। 2000 लीटर क्षमता वाली इस टंकी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वह खड़े दूसरे बच्चों ने परिजनों को हादसे के बारे में बताया। परिजनों ने अंदर कूदकर उस बच्चे को बाहर निकाला। वह बेसुध था। उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने बताया कि सांस नहीं चल रही है। मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। यह पूरा मामला आदमपुर इलाके के भदऊ चुंगी इलाके का है।
ढक्कन टूटा होने की शिकायत हुई, मगर दुरुस्त नहीं हुआ
मोहल्ले के लोगों ने आदमपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे के बाद मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। बताया गया कि जल निगम की टंकी का ढक्कन टूट गया था। इसी टंकी से आदमपुर वार्ड में वाटर सप्लाई होती है। लोगों में इसलिए गुस्सा है, क्योंकि इस ढक्कन को दुरुस्त करने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है।
पतंग का मांझा लपेटने के दौरान हादसा
सोमवार शाम को कई बच्चे एक जगह पर इकट्ठा होकर पतंग उड़ा रहे थे। बच्चों के बीच आसमान में पतंग को एक-दूसरे से आगे ले जाने की होड़ लगी थी। इन्हीं बच्चों में शामिल बाबू की पतंग कट गई। उसने जल्दी-जल्दी मांझा लपेटना शुरू किया। इस दौरान वह अपनी छत के किनारे पहुंच गया। यहां उसका पैर फिसला और वह नीचे जा गिरा। वीरेंद्र प्रताप व्यास के मकान वाली गली के बाहर जल निगम ने वाटर सप्लाई के लिए अपनी टंकी बना रखी है, जिसका ढक्कन क्षतिग्रस्त होने से खुला था। किशोर उसी पानी भरी टंकी में जा गिरा था।
आपरेटर बोले- बच्चे जबरन जल निगम की छत पर चढ़ते हैं
इस हादसे के बाद पंप आपरेटर अंकुश कुमार ने कहा- जल निगम ने वाटर सप्लाई के लिए पानी की टंकियां बनाई हैं, मकानों से जल निगम की छत पर बच्चे पतंग उड़ाने आते हैं। रोजाना लोग छत पर चढ़ते हैं, मना करने पर नहीं मानते हैं। लड़ाई-झगड़ा करते हैं, आज भी ऐसे ही कई बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।