BHU केन्द्रीय कार्यालय पर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, छात्र बोले- PHD नियमावली में पुनः हो सुधार

BHU केन्द्रीय कार्यालय पर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, छात्र बोले- PHD नियमावली में पुनः हो सुधार

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया। लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि जाते जाते कुलपति ने चोर दरवाजे से बुलेटिन निकाली। सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने गेट ब्लॉक कर प्रवेश नियमावली का जमकर विरोध किया। कहा कि नोटिफिकेशन के नियमों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है हम लोगों ने जो मांग रखी थी उन मांग को पूरा भी नहीं किया गया। इसी का विरोध करने के लिए यानि आज  गुरूवार को छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों के विरोध के चलते केंद्रीय कार्यालय के चैनल गेट पर ताला जड़ दिया गया और सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे।

प्रोक्टोरियल गार्ड्स द्वारा केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़े जाने के बाद एक छात्र केंद्रीय कार्यालय की दीवार पर चढ़ गया और केंद्रीय कार्यालय में घुसने की कोशिश करने लगा। छात्र का आरोप है कि कुलपति जैन ने छात्रों से न मिलने की जिस परम्परा की शुरुआत की, उसी परंपरा को रेक्टर और परीक्षा नियन्ता द्वारा निर्वहन किया जा रहा है, जो कि गलत है।

छात्रों की मांगों पर फैसला लेने का आश्वासन भी दिया गया था। धरना दे रहे अभिषेक ने बताया कि पीएचडी नियमावली में संशोधन के लिए विभिन्न कमेटियों से बातचीत हुई थी लेकिन बीएचयू प्रशासन ने छात्रों की परेशानियों को ध्यान में नहीं रखा। छात्रों ने कहा पीएचडी नियमावली में सुधार होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। यह भी मांग उठाई कि पीएचडी प्रवेश की मांग करने वाले छात्रों को प्रशासन ने निलंबित किया है। उनका निलंबन भी वापस लिया जाए।