पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, मामले की जांच जारी
(रणभेरी): बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिली है। इससे वहां हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है। पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग की जा रही है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है। लेकिन फिलहाल कुछ मिला नहीं है। फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।लेकिन यात्री के दावे के मुताबिक फ्लाइट से बम बरामद नहीं हुआ था। फ्लाइट को तलाशी पूरी होने के बाद अगले दिन रवाना किया गया था।
बम होने का दावा इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2126 में सवार यात्री ऋषि चंद सिंह ने किया था. जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली गई। बाद में बम न मिलने के पर पुलिस ने ऋषि चंद सिंह को हिरासत में ले लिया था। एहतियात के तौर पर उड़ान रद्द कर दी गई और सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया था। एयरपोर्ट पुलिस ने बाद में बताया था कि फ्लाइट में बम होने का दावा करने वाला यात्री ऋषि चंद सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था।