UP Board Result:10वीं परिणाम घोषित, देखे आधिकारिक वेबसाइट

UP Board Result:10वीं परिणाम घोषित, देखे आधिकारिक वेबसाइट

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषणा 4 बजे शाम को जारी होगा।  जिन छात्रों ने इस साल दसवीं कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं।

यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन बीते मार्च-अप्रैल में किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। वहीं, 48 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 27 लाख छात्रों ने दसवीं के लिए आवेदन किया था। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 2781654 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से 2525007 ने परीक्षा दी। वहीं 12वीं में 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2250742 छात्र उपस्थित रहे। 

मऊ की हर्षिता और वाराणसी के अशुतोष टॉप-10 में

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉप-10 की सूची में से एक नाम वाराणसी के आशुतोष कुमार का भी है। आशुतोष ने 96.33% अंक लाकर प्रदेश स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया है। शांति शिक्षा निकेतन विद्यालय आयर के छात्र आशुतोष के टॉप 10 में आने की खबर से परिजनों में खुशी है। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया। हाई स्कूल का परसेंट 88.25% है।पिछले साल वाराणसी में 97 फीसदी से ज्यादा परीक्षाथी बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे। यहां बता दें कि 2021 में कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था।