इंडिगो के वाराणसी- बेंगलुरु विमान में आई तकनीकी खराबी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
वाराणसी (रणभेरी): इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट (6E897) की मंगलवार की सुबह तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। डीजीसीए ने बताया है कि बैंगलोर से वाराणसी आ रही रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण विमान की शमशाबाद एयरपोर्ट पर अकस्मात लैंडिंग कराई गई। बताते चलें कि इंडिगो का विमान 6ई 897 बैंगलोर एयरपोर्ट से सुबह साढ़ें पांच बजे उड़ान भरता है और वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 7:50 बजे पहुंचता है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह विमान बैंगलोर एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा लगभग एक घंटे बाद ही पायलट को विमान खराबी की जानकारी हुई पायलट ने तत्काल नजदीक के शमशाबाद एयरपोर्ट के लिए विमान को मोड़ दिया और लगभग एक घंटे बाद 6:30 बजे विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इस विमान में 137 यात्री सवार हैं। इन विमान यात्रियों को दूसरे विमान से वाराणसी रवाना कर दिया गया है।
विमान में किस तरह की समस्या आई है, एयरलाइंस ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से टेकऑफ करने के करीब 5 मिनट बाद ही विमान में तकनीकी खामी आ गई थी। इस वजह से करीब 544 किलोमीटर दूर हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिग करानी पड़ी। करीब 16 मिनट के बाद दूसरी फ्लाइट में यात्रियों को शिफ्ट किया गया। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी है कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।