बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन, कार्यवाहक कुलपति से मांगा इस्तीफा, पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने प्रशासनिक अनियमितताओं और नैतिक मूल्यों के हनन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।आरोप लगाया कि कार्यकारी कुलपति पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। दो महीने से छात्र अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ कई समस्याएं बताई लेकिन कार्यकारी कुलपति की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद छात्रों की नाराजगी केंद्रीय कार्यलय स्थित कुलपति कार्यालय तक पहुंच गई। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कुलपति ने नैतिकता के आधार पर पदत्याग नहीं किया तो केंद्रीय कार्यालय को बंद कर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।
शुक्रवार को लगभग 50 की संख्या में छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। पता चला कि कार्यालय में कुलपति मौजूद नहीं हैं। अंत में छात्रों ने उनके कार्यालय में पत्रक सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर तत्काल प्रभाव से कार्यकारी कुलपति ने इस्तीफा नहीं दिठा तो केंद्रीय कार्यालय को बंद करके व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
छात्रों की तरफ से डॉक्टर कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर से संबंधित विवादों को लेकर कुलपति द्वारा विगत माह में एक जांच समिति का गठन किया गया था, जिसे सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। लेकिन कार्यकारी कुलपति ने कमेटी पर अनावश्यक दबाव बनाकर रिपोर्ट नहीं सबमिट होने दे रहे हैं, जो उनके पद की गरिमा के प्रतिकूल है उनको तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। छात्रों में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, इष्ट देव पांडेय, हर्ष तिवारी, बृजेश सिंह, सुजीत पासवान, हिमांशु राय, रोहित, सनी, आदर्श, विशाल पासवान आदि छात्र मौजूद रहे।