दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार की बीती रात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दे दिया। चोरों ने मां दुर्गा के प्रतिमा पर सजावट किए गए सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। उधर मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। उधर इस घटना को लेकर पीड़ित पुजारी ने अज्ञात चोरों को आरोपित करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार भारत भूषण ने बताया कि वह कोपागंज थाना क्षेत्र इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में पुजारी है। बताया कि सोमवार की रात मंदिर का मुख्य दरवाजा पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिया गया। मंगलवार की सुबह जब वह रोज की तरह मंदिर को धोने के लिए मंदिर खोला तो देखा की दुर्गा माता का सिंगार के लिए लगी एक सोने की नथिया,चांदी की एक नथिया,चार सोने की बिन्दीं गायब थी। जिसे देखकर पुजारी आवाक रह गया। जिसकी सूचना पुजारी ने ग्रामीणों को दिया। सूचना पर मंदिर पर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो माता जी के सिंगार में लगे सोने चांदी के गहने गायब थे जिसे देखकर सभी लोग अवाक रह गए। चोरी के बाद लोगों ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो देखा कि एक व्यक्ति द्वारा एक चोर चोरी करते दिखा। उधर सूचना पर कोपागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को देखा। इस दौरान लोगों ने बताया कि पहले भी इस मंदिर से सात बार चोरी की घटना हो चुकी है।