वाराणसी में घर के बाहर सो रहे वृद्ध की सिर कूंचकर हत्या: ससुर को जगाने पहुंची बहू तो खून से लथपथ मिला शव, हमलावरों ने हत्याकर ढक दी रजाई

वाराणसी में घर के बाहर सो रहे वृद्ध की सिर कूंचकर हत्या: ससुर को जगाने पहुंची बहू तो खून से लथपथ मिला शव, हमलावरों ने हत्याकर ढक दी रजाई

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव में रविवार की रात में घर के बाहर सो रहे  65 वर्षीय वृद्ध की हमलावरों ने हत्या कर दी। हमलावरों ने चौकी पर सोते समय ही पत्थर से सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी, फिर मृतक को रजाई ओढ़ा दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब ससुर को जगाने पहुंची बहू चीख- पुकार लगाने लगी। 

सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे बहू राधिका मौके पर पहुंची तो लाइट बंद देखकर उसने ससुर को जगाने के लिए आवाज लगाई। इस पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर बहू ने लाइट जलाया तो खून से लथपथ ससुर का शव देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच- पड़ताल किया।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला में रामकुंवर पटेल (66 वर्ष ) के दो मकान हैं। बनारस बीड्स लहरतारा में काम करते थे और आठ साल पहले ही रिटायरमेंट लेकर पत्नी और बच्चों के साथ गांव में ही रहते थे। बीज और दवा के लिए काम करने के चलते स्थानीय लोगों के बीच खेती-बाड़ी भगत के नाम से मशहूर थे।

सुबह जब परिजन जागे तो रामकुंवर पटेल का शव मिला, उनका सिर वजनी पत्थर से कूंचा गया था। सिर के अलावा शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान थे। हालांकि शव बिस्तर पर ही पड़ा था। शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया, आनन फानन में बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

हत्या की सूचना पाकर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार समेत अन्य टीमें पहुंची। दो घंटे तक घटनास्थल पर गहन पड़ताल की गई और पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।

परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मृतक का फिलहाल कोई विवाद सामने नहीं आया लेकिन पुराने विवाद और संपत्ति के मामले पर पुलिस की जांच रुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बेटे की तहरीर पर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।