सात हजार महिलाओं का बनेगा आयुष्मान कार्ड

सात हजार महिलाओं का बनेगा आयुष्मान कार्ड

वाराणसी(रणभेरी)। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले स्वास्थ्य महकमें को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती याद आईं हैं। उन्हें बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया गया है कि वाराणसी में 7 हजार आंगनबाड़ी महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनेगा। ये कार्ड जिले के किसी भी जन सेवा केंद्र और संबंद्ध सरकारी अस्पतालों में बनाए जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए 5 लाख रुपए मिलेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आयुष्मान ऐप और बेनिफिशियरी कार्ड बनाया जा सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और असिस्टेंट को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए राज्यों को लेटर जारी किया था। मिशन पोषण 2.0 को मजबूती देने के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अंतरिम बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज की बात कही गई थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आश्वस्त किया है कि अब ये योजना लागू कर दी गई है।